अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बडनेरा यार्ड नूतनीकरण का काम आरंभ हुआ युद्धस्तर पर

आज से 42 घंटे का ब्लॉक

* मालगाडी के लिए निर्माण किया जा रहा नया ट्रैक
अमरावती /दि. 26- भुसावल डिवीजन के बडनेरा यार्ड के नूतनीकरण का कार्य आज से शुरु हो गया है. इस कारण आज से दो दिन तक पॉवर ब्लॉक रहने से अनेक ट्रेनो की सेवा प्रभावित हुई है. आज सुबह से ही बडनेरा के यार्ड में सैकडों रेलवे कर्मचारी काम में जुटे हुए है.
बडनेरा यार्ड के नूतनीकरण के लिए 42 घंटे का ब्लॉक रहने की पूर्वसूचना भुसावल डिवीजन द्वारा यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए दी गई थी. इसके मुताबिक आज सुबह से बडनेरा यार्ड में युद्धस्तर पर काम शुरु हो गया है. सैकडों कर्मचारी इस काम में जुटे हुए है. बडनेरा यार्ड में मालगाडी के लिए नई रेल लाईन बिछाई गई है और इसका विद्युतीकरण का काम भी लगभग पूर्ण हो गया है. लेकिन अन्य पेचिदा काम के लिए पॉवर ब्लॉक किया गया है. ताकि काम जल्द से जल्द पूर्ण हो सके. बडनेरा में पॉवर ब्लॉक कर रेलवे कर्मचारी सुबह से ही जोरशोर से काम में जुटे हुए है. 42 घंटे का ब्लॉक रहने से अनेक ट्रेनों को रद्द कर उन्हें दो दिन के लिए निकट के स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए है और वहीं से यह ट्रेन आगे के लिए छुटनेवाली है. दो दिन बाद बडनेरा यार्ड का काम पूर्ण होते ही नियमित रेल सेवा बडनेरा स्टेशन से शुरु होनेवाली है.

* सौंदर्यीकरण का काम भी जोरशोर से जारी
बडनेरा रेलवे स्टेशन को केंद्र की अमृत रेलवे योजना में शामिल करने के बाद बडनेरा रेलवे स्टेशन का विस्तार और सौंदर्यीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे स्टेशन की तरफ जानेवाले मार्गो का कांक्रीटीकरण के साथ ही आरक्षण टिकट की नई इमारत और यात्रियों के लिए वेटिंग रुम का निर्माण हो गया है. साथ ही अब प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए और प्लेटफॉर्म से बाहर यात्रियों को निकलने के लिए एस्केलेटर का निर्माण भी किया जानेवाला है. निधि की उपलब्धता के मुताबिक यह कार्य चल रहे है. एस्केलेटर की सीढियों के बाद निर्माण किया जानेवाला नया ब्रीज पूर्ण होते ही बडनेरा जीआरपी पुलिस स्टेशन की इमारत भी तोड दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button