
बुलढाणा / प्रतिनिधि दि.26 – शहर के अजिंठा रोड पर स्थित चक्रधर स्वामी मंदिर संस्थान में स्थित गोपाल आश्रम में 38 साधकों को कोरोना का संक्रमण हुआ है. जिनका उपचार किया जा रहा है. इसी दरमियान आश्रम के एक 75 वर्षीय साधक की उपचार के दौरान मौत हो गई. गोपाल आश्रम में महंत सहित 200 साधक सेवा में है. दुर्दैव से उसमें से कुछ साधक कोरोना के चपेट में पाए गए. आश्रम स्थान पर अब भव्य दिव्य चक्रधर स्वामी का मंदिर का निर्माण किया गया है. इस स्थान पर चक्रधर स्वामी की सेवा में महंत व साधक ऐसे दोनो ही अनुयायी निवास करते है.
कोरोना पूर्व काल में यहां नियमित धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे है. लॉकडाउन के पश्चात सभी मंदिर बंद कर दिए गए थे. जिसमें गोपाल आश्रम ही बंद ही था. अनलॉक के चलते राज्यभर में धार्मिक स्थल शुरु कर दिए गए इसी दौरान गोपाल आश्रम में 38 साधक पॉजीटिव पाए गए. जिनका कोरोना अस्पताल में उपचार चल रहा है. इनमें से एक 75 वर्षीय साधक की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.