अमरावती

38 हजार पशु लम्पी से ठीक

2500 पशुओं की जान गई

अमरावती/दि.3- पहले ही अतिवृष्टि से दिक्कत में आए किसानों को पशुधन पर लम्पी बीमारी के हमले से नया संकट पैदा हो गया. जिले में इस बीमारी से लगभग ढाई हजार पशु की मृत्यु हो गई. फिर भी शासन और प्रशासन हरकत में आया. जिससे करीब 38 हजार पशुधन को बीमारी से बचा लिया गया अब वह पूर्ण रुप से स्वस्थ्य हो जाने की जानकारी महकमे ने दी है. अभी भी कुछ गांवों में लम्पी बीमारी से ग्रस्त कुल 588 जानवरों का उपचार चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि गत अगस्त माह में जिले में लम्पी बीमारी ने दस्तक दी थी. तब से अब तक 14 तहसीलों के 930 गांवों में पशुधन लम्पी से पीडित हो गया था. यह आंकडा 38 हजार को पार कर गया. पशु संवर्धन विभाग ने तेजी से कदम उठाए. जिसके कारण अधिकांश पशुधन की बीमारी ठीक कर ली गई है. अब जिला लम्पी मुक्त होने की तरफ बढने का दावा उपायुक्त डॉ. संजय कावरे ने किया. उन्होंने बताया कि, 37412 पशु लम्पी से ठीक हो गए है. यह भी बताया गया कि पशुपालकों को सरकार ने क्षतिपूर्ति भी दी है. उसी प्रकार जिले में मौजूद करीब 4.5 लाख पशुधन का टीकाकरण कर लिया गया है. इसके कारण भी लम्पी का प्रभाव दूर हो रहा है.

Back to top button