अमरावतीमहाराष्ट्र

3817 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए पात्र

अमरावती /दि.28– जिले में मनपा क्षेत्र सहित 14 तहसीलों में चलाई गई छात्रवृत्ति परीक्षा में कक्षा पांचवीं और आठवीं के 3 हजार 817 विद्यार्थी पात्र हुए है. इसमेें पांचवीं के 2705 तथा आठवीं के 1112 विद्यार्थियों का समावेश है. 21 हजार 63 विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए अपात्र हुए है. महाराष्ट्र राज्य शिक्षा परिषद पुणे की तरफ से शनिवार को नतीजा घोषित किया गया.
जिले में पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की परीक्षा 9 फरवरी को शिक्षा विभाग की तरफ से ली गई थी. इस परीक्षा में पांचवीं से 14 हजार 844 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज किया था. परीक्षा में केवल 14 हजार 262 विद्यार्थी बैठे थे. 508 विद्यार्थी अनुपस्थित थे. आठवीं के लिए 10 हजार 741 विद्यार्थियों ने रजिस्टेशन किया था. इनमें से 10 हजार 618 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. 641 विद्यार्थी अनुपस्थित थे. इस तरह कुल पांचवीं और आठवीं से 25 हजार 741 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पंजीयन किया रहते प्रत्यक्ष में 24 हजार 880 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति की परीक्षा फरवरी में दी थी. इसका नतीजा घोषित हो गया है. नतीजे का प्रतिशत 25 से 30 प्रतिशत के भीतर है. पांचवीं में छात्रवृत्ति के लिए 2705 तथा आठवीं में 1112 ऐसे कुल 3817 विद्यार्थी पात्र हुए है तथा पांचवीं के 11557 और आठवीं के 9506 ऐसे 21 हजार 63 विद्यार्थी अपात्र हुए है. पात्र विद्यार्थियों में पांचवीं का प्रतिशत 18.97 है और आठवीं का प्रतिशत 10.48 प्रतिशत है.

Back to top button