अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में अब तक 3,82,779 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

कल भी 13 केंद्रों पर 1,473 लाभार्थियों को लगाया गया टीका

अमरावती/दि.19- विगत एक-दो दिनों से स्थानीय मीडिया में खबरे प्रकाशित की जा रही है कि, जिले के सभी टीकाकरण केंद्रोें पर ताले लटके हुए है और सभी 135 टीकाकरण केंद्र बंद पडे है, क्योंकि वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है, जबकि हकीकत यह है कि, गत रोज अमरावती जिले के 135 में से 13 केंद्रों पर 1 हजार 144 लाभार्थियों को पहला व 329 लाभार्थियों को दूसरा डोज लगाया गया. ऐसे में यह कहना पूरी तरह गलत है कि, दो दिन पूर्व वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया था और टीकाकरण का काम रोक दिया गया था.
बता देें कि, इससे पहले विगत 11 मई को अमरावती जिले को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का नया स्टॉक प्राप्त हुआ था. साथ ही 18 से 44 वर्ष आयुगुट वाले लाभार्थियोें हेतु भेजा गया कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का स्टॉक भी पहले से उपलब्ध था. इस पूरे स्टॉक के जरिये केवल 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों का ही टीकाकरण शुरू किया गया. जिसके तहत को-वैक्सीन से दूसरा डोज तथा कोविशिल्ड से पहला व दूसरा डोज 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को लगाना शुरू किया गया है. साथ ही 18 से 44 वर्ष के आयुगुट का टीकाकरण रोक दिया गया है. ऐसे में विगत आठ दिनों से लगातार टीकाकरण का काम जारी था और जिन टीकाकरण केंद्रों पर स्टॉक खत्म हो गया था, केवल उन्हीं केंद्रोें को बंद किया गया. जिनमें मनपा क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले सभी केंद्रों का समावेश था. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 13 केंद्रों पर गत रोज तक टीकाकरण का काम जारी था. साथ ही अब बुधवार की दोपहर कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की नई खेप जिला स्वास्थ्य प्रशासन के पास पहुंच चुकी है. ऐसे में गुरूवार से एकबार फिर मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी 15 केंद्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 50 से 60 केंद्रोें पर टीकाकरण का काम शुरू कर दिया जायेगा.
बता दें कि, अमरावती जिले में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ है. जिसके तहत अब तक 2 लाख 89 हजार 176 लाभार्थियों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है. इसमें से 93 हजार 603 लाभार्थियों ने दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में अब तक अमरावती जिले में कुल 3 लाख 82 हजार 779 डोज लगाये जा चुके है.

– मनपा क्षेत्र में 18.16 व ग्रामीण में 11.38 फीसद को लगी वैक्सीन

बता दें कि, अमरावती जिले की कुल जनसंख्या 29 लाख के आसपास है. जिसमें से अब तक 3 लाख 82 हजार 779 लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. यह कुल जनसंख्या के अनुपात में 13.17 फीसद है. वहीं अमरावती मनपा क्षेत्र की जनसंख्या 7 लाख 65 हजार के आसपास है. जिसमें से अब तक 18.16 फीसद यानी करीब 1 लाख 39 हजार नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है. इसके अलावा जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनसंख्या 21 लाख 35 हजार के आसपास है. जिसमें से 11.38 फीसद यानी करीब 2 लाख 43 हजार नागरिकों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button