जिले के 389 किमी रास्ते व 136 पुल क्षतिग्रस्त
दुरूस्ती के लिए 131 करोड 17 लाख रू. निधि की मांग
* जिप के लोेकनिर्माण विभाग ने शासन को भिजवाया प्रस्ताव
अमरावती/ दि. 28- बीते तीन सप्ताह से शुरू मूसलाधार बारिश के चलते जिले के रास्ते व पुल क्षतिग्रस्त हो चुके है. जिसमें जिले के 389 किमी के रास्ते व 136 छोटे बडे पुल क्षतिग्रस्त हुए है. रास्ते व पुलो की दुरूस्ती के लिए 131 करोड 17 लाख 50 हजार रूपये की निधि की आवश्यकता है. निधि के लिए जिप लोकनिर्माण विभाग ने शासन को प्रस्ताव भिजवाया है.
इस साल बडे प्रमाण में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्बारा जताई गई थी. किंतु जून महिने में बारिश ने धोखा दिया. 4 जुलाई के पश्चात बारिश की शुरूआत हुई जिसका फटका जिलावासियों को सहन करना पड रहा. मानवी हानि के साथ किसानों का भी बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. गांव के घर भी क्षतिग्रस्त हुए है. विकास कामों पर भी बडा असर हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते व छोटे बडे पुल क्षतिग्रस्त हुए है.
जिप के लोकनिर्माण विभाग द्बारा किए गये सर्वे के अनुसार जिले के 303.41 किमी के ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते तथा 85.64 किमी के अन्य जिला मार्ग इस प्रकार 389 किमी के रास्ते अतिवृष्टि के चलते खराब हो गये. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग पर स्थित 108 पुल व जिले के अन्य मार्गो पर स्थित 28 पुल इस प्रकार से 136 पुल क्षतिग्रस्त हुए है.
इन रास्तों व पुलों की दुरूस्ती करना आवश्यक है. जिसके लिए लोकनिर्माण विभाग को 131 करोड 17 लाख 50 हजार रूपये की निधि की आवश्यकता है. जिसमें 95 करोड रूपये 45 लाख 50 हजार रूपये की निधि से रास्तों की दुरूस्ती तथा 35 करोड 32 लाख रूपये की निधि से पुलों का काम किया जायेगा. इस तरह का प्रस्ताव जिप लोकनिर्माण विभाग द्बारा शासन को भिजवाया गया.
* 1 लाख 32 हजार 263 हेक्टर फसलों का नुकसान
जिले में 4 जुलाई के पश्चात शुरू हुई मूसलाधार बारिश के चलते 1 लाख 32 हजार 263 हेक्टर फसलों का नुकसान हुआ है. इसके अलावा 1700 हेक्टर जमीन बह गई. राजस्व विभाग द्बारा सर्वे कर पंचनामा किए जाने के आदेश प्रशासन द्बारा दिए गये जिसमें रिपोर्ट शासन को भिजवाई जायेगी. तब तक किसानों को नुकसान भरपाई दिए जाने की मांग किसानों द्बारा की गई.