दो दिवसीय महायज्ञ रुपी शिविर में 389 युनिट रक्त संकलित
संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन
* शहरवासियों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
अमरावती/ दि. 5– संत निरंकारी मिशन अंतर्गत संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रामपुरी कैम्प स्थित संत निरंकारी भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. सतगुरु माताजी सुदिक्षा सविंदर हरदेव महाराज की असीम कृपा से दूसरे दिवस के रक्तदान शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मंडल के संयोजक महेश पिंजानी व संचालक अशोक टिंडवानी, संचालिका बहन भारती पिंजानी, शिक्षक मुकेश मेघानी, किशोर छार्लिया के हाथों किया गया. इस अवसर पर मान्यवरों ने सतगुरु माता सुदिक्षा महाराज का जयकारा किया. उनके नामस्मरण से कार्यक्रम की शुरूआत हुई. सुबह 10 बजे से आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की कतारें लगी थीं. अधिकांश लोग स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आ रहे थे. दो दिवसीय महायज्ञ रुपी रक्तदान शिविर में कुल 389 युनिट रक्त संकलित किया गया.
रक्तदान के मामले में महिलाओं का उत्साह भी कम नहीं था. संचालिका बहन भारती पिंजानी ने संत निरंकारी मिशन के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि, 27 अप्रैल 1980 को युगदृष्टा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज ने शबद कहते हुए समाज को ‘रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए’ ऐसा संदेश दिया. इस दिन से हर वर्ष 24 अप्रैल को युगप्रवर्तक बाबा गुरुबच्चन सिंह के शहीदी दिवस के उपलभ्य में पूरे विश्व में संत निरंकारी मिशन की ओर से मानवता को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है. शनिवार व रविवार को आयोजित इस रक्तदान शिविर के माध्यम से 400 यूनिट रक्त संकलन का मानस रहा है. इसके लिए संचालक अशोक टिंडवानी के मार्गदर्शन में 271 यूनिट रक्त संकलित किया गया. दोपहर के पश्चात भी रक्तदाताओं की संख्या में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही थी. युवा वर्ग के साथ बुजुर्गों में भी उत्साह देखने मिला.पहले दिन 118 युनिट व दुसरे दिन 271 युनिट रक्त संकलित किया गया. इस रक्तदान शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज की टीम का भरपूर सहयोग मिला.इस टीम में डॉ. अक्षय जोशी, डॉ. अक्षता , डॉ. गीता, हरिस खान, कुणाल वरघट, धीरज, स्वाती चुडे, संजय दहिकर, परशुराम पवार, दिनेश कठाले, निलेश चौखांडे का सहयोग मिला. इसके अलावा अमरावती रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भुतडा, सचिव सिमेश श्राफ, प्रा. संजय कुलकर्णी, योगेंद्र मोहोड, राकेश ठाकुर, शैलेश चाौरसिया ने भी रक्तदान शिविर को सफल बनाने में प्रयास किए.साथ ही रक्तदान समिति का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.
सेवादल के सदस्यों का मिला भरपूर सहयोग
इस शिविर को सफल बनाने के लिए संत निरंकारी मिशन अंतर्गत संत निरंकारी चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, सेवादल, किशोर चार्लिया, मनोज नवानी, दीपक मेघानी, आनंद टिंडवानी, दीपक हीरानंदानी, रमेश टिंडवानी, सुरेश पिंजानी, सुरेंद्र पिंजानी, जगमलानी, दीपक हीरानंदानी, दीपक शादी, सचिन डिंगरा, अंकित पिंजानी, हितेश बालानी, पीयूष आसवानी, अजय हरवानी, चिराग पिंजानी, अंकित टिंडवानी, बहनों में भारती पिंजानी, मनीषा पोपटानी, सुशीला पिंजानी, आरती टिंडवानी, प्रेरणा रुपेजा, सरिता मेघानी, मोहिनी सचदेव, अनीता टिंडवानी, दुर्गा फुलवानी, हंसा धामेचा, समदिशा मेहानी, कीर्ति टिंडवानी, रियांका कोटवानी के साथ सभी सेवादल के सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला. यह जानकारी सुनील शादी ने दी.