अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दो दिनों में 39 लाख वसूले

189 करोड का टारगेट

* 31 मार्च को पूर्ण होगा वित्त वर्ष
* अब तक मनपा हाउस टैक्स की मात्र 24 प्रतिशत वसूली
अमरावती/दि.10-महापालिका के मुख्य आयस्त्रोत हाउस टैक्स कलेक्शन के लिए छुट्टी के दिन भी शिविर लगाए जा रहे है. शनिवार और रविवार को इन शिविरों में सैकडों संपत्तिधारकों ने अपना टैक्स जमा किया है. मनपा सूत्रों ने बताया कि, मोटे तौर पर 39 लाख रुपए की टैक्स वसूली हुई है. मनपा के लिपिक उन्हें दिए गए क्षेत्र में लगातार कर वसूली के लिए प्रयास कर रहे है. किंतु, बतादें कि वित्त वर्ष खत्म होने में अब 50 दिन बचे है. जबकि, मनपा का 189 करोड का वसूली लक्ष्य है.
* आयुक्त कर रहे समीक्षा
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे और अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख डे-टू-डे हाउस टैक्स वसूली का अपडेट ले रहे है. देशमुख ने मनपा द्वारा लगाए गए अनेक शिविरों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया. वसूली लिपिकों को उचित निर्देश दिए. खुले भूखंड, दुकान, आस्थापना वसूली के लिए योजना बनाई जाने का दावा आयुक्त कलंत्रे ने किया है. उन्होंने बताया कि, प्रशासन टैक्स भुगतान के लिए जनजागृति भी कर रहा है. उल्लेखनीय है कि, टैक्स की दरों और बिलों को लेकर विवाद होने से इस बार वसूली केवल 24 प्रतिशत तक हो पाई है. शासन ने नई टैक्स दरों पर रोक लगा रखी है, फिरभी मनपा की प्रत्येक जोन में करोडों की लेनदारी बकाया है.
* जोन निहाय बकाया
उत्तर जोन क्र.      1 26,98,55,682
मध्य जोन क्र.       2 68,50,31,000
पूर्व जोन क्र.        3 36,16,63,281
पूर्व जोन क्र.        4 33,02,72,896
दक्षिण जोन.        5 24,79,94,51

प्रशासन को सहयोग करें
महानगर में कुल 3 लाख 2 हजार संपत्ति है. इसमें 2 लाख 23 हजार इमारतें शेष उर्वरित भूखंड है. संपत्तिधारकों को 28 फरवरी तक टैक्स में 100 प्रतिशत छूट दी गई है. इसलिए नागरिकों ने बकाए टैक्स का भुगतान कर प्रशासन को सहयोग करें. आने वाले कुछ दिनों में हीं बकाया संपत्तिधारकों को जब्ती का नोटिस दिया जाएगा.
-सचिन कलंत्रे, आयुक्त, महापालिका

 

Back to top button