अमरावती

पोटे अभियांत्रिकी के 39 विद्यार्थियों का टीसीएस कंपनी में चयन

अमरावती/ दि. 19-पीआर पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप युवकों को बहुराष्ट्रीय कंपनी में रोजगार का अवसर उपलब्ध करनेवाला तथा विद्यार्थियों को आंतरराष्ट्रीय दर्जे का शिक्षा व जॉब दिलवाने के लिए कटिबध्द है. शैक्षणिक वर्ष 2022-2023 में निरंतरता से इंजीनियरिंग, एम.बी.ए तथा एम.सी. ए. के विद्यार्थियों के लिए 110 से अधिक कंपनियों का कॅम्पस ड्राईव्हज का आयोजन किया गया है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दृष्टि से विविध टेक्नीकल वकॅशॉप, सेमीनार, वेबिनार यह विविध कंपनीज के कोर्पोरेट ट्रेनर्स की ओर से आयोजित किए जाते है. टीसीएस इस कंपनी के लिए दो माह पूर्व से विद्यार्थियों की तैयारी की गई. जिसमें ऍप्टिट्यूड, रिसोनिंग, इंग्लिश तथा टेक्नीकल व कोडींग का ट्रेनिंग दिया गया. सभी चयन हुए विद्यार्थियों के कॉर्पोरेट डीन प्रा. मोनिका जैन, प्राचार्य डॉ. डी.टी. इंगोले, उपप्राचार्य डॉ. मो. झुहेर, ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफीसर प्रा. प्रशांत ठोंबरे, सभी विभाग प्रमुख, सभी विभाग का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कोऑडिनेटर्स तथा शिक्षक व शिक्षकेत्तर वर्ग ने अभिनंदन किया व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button