अमरावतीमहाराष्ट्र

39 यूनिट रक्त संकलन

बोस और ठाकरे की जयंती

* शिवसेना गाडगे नगर शाखा का 39 वर्षों से उपक्रम अनवरत
अमरावती /दि.23– शिवसेना की 39 साल पहले गठित गाडगे नगर शाखा ने बालासाहब ठाकरे की जयंती पर रक्तदान शिविर के आयोजन की 4 दशकों की परंपरा यथावथ रखी. 39 यूनिट रक्त संकलन किया गया. उल्लेखनीय है कि, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और बालासाहब ठाकरे की जयंती पर उन्हें उपस्थित मान्यवरों ने अभिवादन किया. बता दें कि, गाडगे नगर शिवसेना शाखा का एक समय बडा दरारा था. अनेक आंदोलन कर गाडगे नगर शाखा अपने क्षेत्र और शहर के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए शासन-प्रशासन को विवश करती रही है.
आज के अभिवादन में श्रीकृष्ण पाठक काका, पूर्व जिला प्रमुख प्रदीप बाजड, पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, महेंद्र भूतडा, वैभव हरणे, प्रमोद देशमुश, दिलीप काकडे, अभिषेक बाजड, प्रा. अनंत बाजड, उमेश जायस्वाल, ऋषिकेश बाजड, अपूर्व कोल्हेकर, आकाश वाकोडे, प्रवीण अब्रुक प्रा. अनिल ढवले, संजय राउत आकाश नवघरे, परेश कोरे, रौनक कपूर, अजिंक्य महल्ले, शुभम मेठेकर, प्रसाद निहाटकर, अमर बैतुले, रक्तदान समिति से भूतडा के साथ अजय दातेराव, योगेंद्र मोहोड, उमेश पाटणकर, संजय कुलकर्णी, पीडीएमएमसी की डॉ. चैताली अहेरवार, वंदना चौधरी, हारिश खान, परशुराम पवार, सूरज नागपुरे, अमोल तेटू आदि की उपस्थिति और योगदान रहा.

Back to top button