अमरावतीमुख्य समाचार

3915 बेटिकट यात्री दबोचे

23 लाख का जुर्माना वसूल

* बडनेरा, अकोला सहित छह स्टेशन पर संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/दि.19- भुसावल मंडल अंतर्गत छह स्टेशन पर शनिवार को एक ही दिन में रेल के विशेष उडनदस्ते तथा टिकट निरीक्षकों ने अभियान चलाकर 3915 यात्रियों को बगैर टिकट यात्रा करते पकडा गया. उनसे 2317086 रुपए का जुर्माना वसूले जाने की जानकारी रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ती में दी. प्रत्येक टे्रन से पकडे गए बेटिकट यात्रियों का बडा ब्यौरा रेलवे ने शायद पहली बार मीडिया से साझा किया हैं. किसी-किसी ट्रेन में 200 तक मुसाफिरों को बगैर वैध टिकट के पकडा गया.
* एसएस केडिया का नेतृत्व
रेलवे की विज्ञप्ती में बताया गया कि, विशेष मुहिम भुसावल रेल मंडल प्रबंधक एसएस केडिया के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक डॉ. शिवराज मानसपुरे और रेलवे सुरक्षा बल ने संयुक्त रुप से अमरावती से भुसावल, खंडवा से इगतपुरी, जलंब से खामगांव, चालीस गांव से धुलिया, स्टेशनों पर पहुंची 86 ट्रेनों में जांच की. उसी प्रकार प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की भी टिकटों की जांच की गई. जिसमें हजारों मुसाफिर पकडे गए. बडनेरा, अकोला, भुसावल, खंडवा, मनमाड, नाशिक रोड स्टेशन पर हुई निरीक्षण मुहिम में तीन अफसरान के साथ 180 टिकट निरीक्षक, 45 वाणिज्य कर्मचारी और 55 आरपीएफ जवान शामिल हुए.

स्टेशन निहाय जुर्माना
स्टेशन वसूला जुर्माना
बडनेरा 122000
अकोला 224100
खंडवा 411300
मनमाड 361600
नाशिक रोड 1071500
भुसावल 491000

Related Articles

Back to top button