अमरावती/दि.6 – धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रताप अडसड का आज जन्मदिवस रहने के चलते दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल ने विधायक अडसड को उनके गणेडीवाल लेआउट परिसर स्थित निवास पर मुलाकात करते हुए जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय दोनों गणमान्यों के बीच विविध विषयों को लेकर चर्चा भी हुई.