अमरावतीमहाराष्ट्र
23 को गाडगे बाबा मंदिर में 39 वां रक्तदान
शिवसेना का बालासाहब ठाकरे की स्मृति में आयोजन
अमरावती /दि.20- देश गौरव नेताजी सुभाषचंद बोस और शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे की जयंती उपलक्ष्य गुरुवार 23 जनवरी को सुबह 10 बजे शिवसेना ने संत गाडगे बाबा मंदिर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. यह जानकारी शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख प्रदीप बाजड ने दी. उन्होंने बताया कि, रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा के मार्गदर्शन में शिवसेना गाडगे नगर शाखा का यह स्थापना के दिन से अविरत 39 वां रक्तदान शिविर है. उन्होंने शिवसेना, युवा सेना, कामगार सेना, महिला आघाडी और सभी वर्तमान तथा पूर्व पदाधिकारियों से शिविर मेें सहभागी होने का आवाहन किया है. शिवसेना के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में यह शिविर होगा.