पोदार में ‘थ्रीडी डिजाइन एण्ड प्रिंटिंग’ प्रतियोगिता
छात्रों ने थ्रीडी मॉडल का किया प्रस्तुतिकरण
अमरावती/दि.06– शहर के पोदार इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को तकनीकी क्षेत्र की जानकारी मिलने के लिए ‘थ्रीडी डिजाइन एण्ड प्रिंटिंग’ शालेय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई. पहले चरण में कक्षा 5 से 8वीं के छात्रों ने केबल होल्डर, बुकेेंड्स, स्मार्टफोन स्टैंड एण्ड डेस्क ऑर्गनाइजर आदि विषय पर थ्रीडी प्रिंटिंग के माध्यम से सहभाग लिया. मॉडल के प्रस्तुतिकरण के आधार पर छात्रों को प्रतियोगिता के दूसरे चरण के लिए चयनित किया गया. दूसरे चरण में छात्रों ने ताजमहल इंटरलॉकिंग ब्लॉक्स, ह्यूमन फ्लाइंग इनसेक्ट ट्रैप, हैंड पॉवर्ड आर्किमिडिक्स स्क्रू आदि विषय पर थ्रीड मॉडल के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया. विशेषज्ञों ने मॉडल के निरक्षण के बाद प्रथम क्रमांक आरुष कापसे, प्रणव पाटिल, चैतन्य देशपांडे, क्षीतिज माहुरे, पृथ्वी ठोंबरे, अभय भेटालू, द्बितीय क्रमांक तनिष्का लिंगोट, आदिका कोंडे, अर्णव अग्रवाल, मयुरेश किटूकले, प्रणव कालकर, आर्यन बोपचे, अखिलेश पवार, शिवम गोरे, राज चौधरी, अक्षिता मिश्रा तथा तृतीय क्रमांक श्रवण शेलार, विराज गोडके, संकल्प गोडके, सुजय बनाईत, सारंगी ठाकरे, कनिका सोलव, प्रीत राउत, समरजीत वानखडे, समर्थ भारसाकले, सर्वेश राजा, यथार्थ झापर्डे, कृतिका गोंडणे, देवांशी भूतडा, अमेय खंडार आदि को दिया. छात्रों की सफलता पर प्राचार्य सुधीर महाजन ने शुभकामनाएं दी है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्राचार्य महाजन के नेतृत्व में उपप्राचार्य अर्चना देशपांडे, भूषण पथे, भूषण चिंचोलकर, मो. सलमान कुरैशी, नेहा वर्मा, रोशनी लोणकर, श्वेता ढवले, अनामिका वर्मा आदि ने अथक प्रयास किए.