3 को ‘मधु-स्मृति’ द्वितीय शास्त्रीय संगीत समारोह
आयोजकों ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.31– हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के स्व.सोमेश्वर पुसतकर सभागृह में शनिवार 3 फरवरी की शाम 5.30 बजे मधु-स्मृति शास्त्रीय संगीत समारोह का आयोजन किया गया है. स्व.मधुकर खांडवे और स्व.मधुकर हस्तक इन संगीत प्रेमियों की स्मृति में इस समारोह का आयोजन किया है, यह जानकारी आयोजकों ने आज ली पत्र-परिषद में दी.
शास्त्रीय संगीत अपनी भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है. शास्त्रीय संगीत की परंपरा को समृद्ध कर श्रोताओं की अभिजात संगीत के प्रति आस्था बढें, इस मुख्य उद्देश्य से संगीत शिक्षा में समर्पित ग्वालियर घराने की गायिका डॉ.विद्या खांडवे और आज के युवा पीढी के गायक कलाकार आदित्य खांडवे की संकल्पना से यह उपक्रम लिया जा रहा है. इस समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मोहना कुलकर्णी उपस्थित रहेंगी. इस साल के उपक्रम की शुरुआत मधुकर खांडवे के नाती व युवा गायक आदित्य खांडवे के गीत से तथा समापन मंजिरी असनारे-केलकर के गायन से होगी. मानयोगिनी धोंडूताई कुलकर्णी, पं.यशवंतबुबा जोशी, पं.उल्हास कशालकर जैसे गुरु की परंपरा रहने आदित्य खांडवे अभिजात संगीत क्षेत्र का आश्वासक नाम है. केसरबाई केरकर के रूप में प्रसिद्ध और पंडित मधुसूदन कानेटकर की शिष्या मंजिरी असनारे वर्तमान की प्रसिद्ध गायिका है. दोंनो गायक जयपुर घराने की परंपरा को आगे चला रहे है.