धारणी/ दि.6 – बकाया बिजली बिल नहीं भरा, तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, ऐसा बहाना बनाते हुए धारणी की एक सेवानिवृत्त महिला के साथ जालसाजी करते हुए 4 लाख 82 हजार 648 रुपए से ऑनलाइन ठग लिया. इस मामले में धारणी पुलिस ने 4 फरवरी को अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. यह घटना धारणी तहसील के दुनी गांव में उजागर हुई.
दुनी गांव की 62 वर्षीय महिला सेवानिवृत्त हो चुकी है. महिला का धारणी के एसबीआई बैंक में खाता है. उस खाते में सेवानिवृत्ति लाभ समेत अन्य कुछ रकम जमा है. इस बीच 3 फरवरी की दोपहर 3 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने वृध्दा को फोन किया. अपने आप को पुणे स्थित एमएसईबी से बोलने का कहकर बकाया बिजली बिल भरा नहीं, तो बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, ऐसा कहकर ऑनलाइन बिजली बिल भरने का कहा गया. तब महिला ने ऑनलाइन रुपए भरते नहीं आता, इस पर आरोपी ने मोबाइल पर महावितरण, टीम विवर, क्विक सपोर्ट, एसएमएस फारवर्ड और महामोबाइल एप डाउनलोड करने का कहा गया. आरोपी के अनुसार वृध्द महिला ने एप डाउनलोड किया. वैसे ही एसबीआई बैंक खाते की जानकारी दी. इसके बाद उनके बैंक खाते से 4 लाख 82 हजार 648 रुपए निकालकर महिला के साथ धोखाधडी की. यह बात समझ में आते ही महिला ने धारणी पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.