अमरावती

डॉक्टरों के लंबित वेतन के लिए मिले 4.30 करोड

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के प्रयास

अमरावती/दि.12 – जिले में नियमित स्वास्थ्य सेवा देने वाले वैद्यकीय अधिकारियों का वेतन विगत पांच महीने से लंबित है. जिससे स्वास्थ्य सेवा देने वाले डॉक्टर व कर्मचारियों ने तुरंत बकाया वेतन नहीं मिलने पर कामबंद आंदोलन करने की चेतावनी दी थी. जिसकी दखल लेते हुए जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सरकार स्तर पर प्रयास कर जिले के लिए 4 करोड 30 लाख रुपए का निधि प्राप्त किया है. जिससे जल्द ही डॉक्टरों का बकाया वेतन अदा कर दिया जाएगा ऐसा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने बताया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र के स्थायी व अस्थायी नवनियुक्त वैद्यकीय अधिकारियों का वेतन विगत कुछ महीने से लंबित था. जिससे संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक निवेदन जारी कर तुरंत बकाया वेतन अदा करने नहीं तो, बेमियादी हडताल पर जाने की घोषणा की थी. इसकी जानकारी मिलते ही एड. यशोमति ठाकुर ने अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास, संचालक डॉ. अर्चना पाटिल से चर्चा कर वैद्यकीय अधिकारियों का बकाया वेतन तुरंत अदा करने के निर्देश दिए. इसके बाद कभी भी वैद्यकीय अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन लंबित नहीं रहने चाहिए यह निर्देश भी पालकमंत्री एड. ठाकुर ने दिए है.

Related Articles

Back to top button