अमरावती

भिवापुर प्रकल्प के लिए 4.36 करोड मंजूर

प्रकल्प की सुरक्षा दीवार की दुुरुस्ती होगी

अमरावती/दि.11– जिले के तिवसा तहसील अंतर्गत भिवापुर लघु प्रकल्प के सुरक्षा दीवार की दुरुस्ती के लिए जल संपदा विभाग से 4.36 लाख 24 हजार रुपए के प्रशासकीय खर्च को प्रशासकीय मंजूरी प्रदान हुई है. जिससे अब इस प्रकल्प के सुरक्षा दीवार की दुुरुस्ती का काम जल्द ही पूर्ण होगा, ऐसा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने बताया.
भिवापुर लघु प्रकल्प के सुरक्षा दीवार को सुधारने का प्रस्ताव दिया गया था. पालकमंत्री ने इस प्रस्ताव को लेकर शासनस्तर पर निधि प्राप्त करने के प्रयास किये. जिसके बाद संबंधित प्रकल्प के सुरक्षा दीवार की दुरुस्ती के लिए आवश्यक निधि मंजूर हुआ है. भिवापुर यह लघु ्रप्रकल्प अमरावती जिले के तिवसा तहसील में कुर्‍हा मार्ग पर है. प्रकल्प का सिंचाई क्षेत्र 645 हेक्टेअर इतना है. इस प्रकल्प के सुरक्षा दीवार से बहने वाले पानी व अतिवृष्टी के कारण सुरक्षा दीवार कमजोर हो गई है. उसी प्रकार संबंधित निर्माण बेहद पुराना रहने से उसे तुरंत सुधारना जरुरी हो गया है. यदि इसे समय रहते सुधारा नहीं गया, तो फिर बडा हादसा होने का डर है. इसलिए नासिक के डैम सुरक्षा संगठन डैम हेल्थ के स्टेटर्स रिपोर्ट के आधार पर इस सुरक्षा दीवार का सुधार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button