अमरावतीमहाराष्ट्र

मराठा सर्वे के 4.5 करोड बकाया

तीन माह से कर रहे इंतजार

* 80 लाख प्राप्त हुए
अमरावती/दि.03– मराठा समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक रुप से पिछडे होने का सर्वेक्षण गत 23 दिसंबर से 4 जनवरी दौरान किया गया. 3638 अधिकारी-कर्मचारियों ने युद्धस्तर पर काम किया. सभी के शासनादेश के आधार पर 4.5 करोड रुपए मानधन गत तीन माह से प्राप्त नहीं हुआ है. जबकि अब यह सभी कर्मचारी चुनाव काम में बिजी हो गए हैं. कलेक्टर सौरभ कटियार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, सरकार से 4.5 करोड मानधन मांगा गया है. 80 लाख रुपए मिल गए है. उसका वितरण भी कर दिया गया है.

* तहसीलनिहाय प्रगणक की संख्या
अचलपुर 206, अमरावती 335, अंजनगांव 264, भातकुली 169, चांदुर रेलवे 135, चांदुर बाजार 190, चिखलदरा 323, दर्यापुर 312, धामणगांव 142, धारणी 170, मोर्शी 339, तिवसा 110, वरुड 417, नांदगाव 176 ऐसे कुल 3201 प्रगणक, 204 पर्यवेक्षक और 160 कर्मचारियों का 10-10 हजार रुपए का मानधन सरकार से अप्राप्त है.

* ऐसे मिले मराठा अभिलेख
अमरावती – 76821
अचलपुर – 36540
अंजनगांव – 39615
भातकुली – 56583
चांदुर रेलवे – 36208
चांदुर बाजार- 54830
चिखलदरा – 306
दर्यापुर – 69599
धामणगांव – 68458
धारणी – 173
मोर्शी – 60504
नांदगांव – 109939
वरुड – 103735
तिवसा – 34128

Related Articles

Back to top button