अमरावती

जिले के अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण क्षेत्र हेतु 4.50 करोड रूपये

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

* मुलभूत सुविधाओं के विकास पर खर्च होगी निधी
अमरावती/दि.2– जिले के अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण क्षेत्र में मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु 4 करोड 55 लाख रूपये की निधी अल्पसंख्यक विकास विभाग द्वारा जिले को उपलब्ध कराई गई है. इस निधी से अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को उंचा उठाने के साथ ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र में विकास कामों को गति मिलेगी, ऐसा विश्वास राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया.
उल्लेखनीय है कि, जिले के अल्पसंख्यक बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में मुलभूत सुविधाओं हेतु विविध विकास कामों का नियोजन करते हुए कई कामों को गतिमान भी किया गया है. जिसके लिए तत्काल निधी हासिल करते हुए कामों को पूर्ण करने हेतु पालकमंत्री ठाकुर द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. इसके साथ ही पालकमंत्री ठाकुर ने खुद संबंधित क्षेत्रों का दौरा करते हुए वहां के नागरिकों की मांगोें व समस्याओं को जाना. जिसके अनुसार कामों को पूर्ण किया जा रहा है. साथ ही पालकमंत्री ठाकुर द्वारा किये गये प्रयासों के चलते ही अमरावती जिले को राज्य सरकार से साढे चार करोड रूपये की निधी उपलब्ध हुई है. इस निधी के जरिये शिराला में दरगाह के पास सभा मंडप की सुरक्षा दीवार, कुर्‍हा में अकबर अली से जामा मस्जिद तक कांक्रीट सडक, उदापुर में अकिल चाउस के घर से मस्जिद तक कांक्रीट सडक, पूर्णा नगर में येलमी रास्ता व मुस्लिम कब्रस्तान में ओटा, नांदगांव पेठ के शादीखाना की सुरक्षा दीवार, टाकरखेडा संभु में आष्टी मुख्य रास्ता से शहादत खान के घर तक कांक्रीट सडक व नाली निर्माण, तलेगांव ठाकुर में मुस्लिम कब्रस्तान की सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के साथ-साथ तिवसा तहसील की अल्पसंख्यक बस्तियों में विविध विकास काम किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button