दिनदहाडे एलआईसी एजंट के थैली से उडाये 4.60 लाख रुपए
परतवाडा के मुख्य स्टेट बैंक की घटना
* मौके पर पुलिस का दल पहुंचा, लिये बयान
* बैेंक के सीसीटीवी कैमेरे भी बंद
परतवाडा/ दि.18 – परतवाडा के सिविल लाईन स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में रुपए निकालने गए एलआईसी एजंट राजू जाने के थेले में रखी 4 लाख 60 हजार रुपए की रकम किसी चोर ने दिनदहाडे चुरा ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने पीडित राजू के बयान लिये. इसके बाद चोर की सरगर्मी से तलाश शुरु की है.
शिकायतकर्ता पीडित एलआईसी एजंट राजू जाने (सरपापुर करोडी, तहसील चांदूर बाजार) यह आज दोपहर 3.30 बजे परतवाडा के सिविल लाईन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा में एक परिचित के रुपए निकालने के लिए गया. राजू जाने के पास एक कपडे की थैली थी. उसमें एलआईसी कलेक्शन के 4 लाख 60 हजार रुपए प्लास्टिक की थैली में बांधकर रखे थे. रुपए विड्राल करने के लिए राजू ने अपनी रुपए रखी थैली काउंटर पर रखकर विड्राल की पर्ची भरने लगा. इस बीच किसी अज्ञात चोर ने उसकी थैली में रखी रुपए से भरी प्लास्टिक की थैली निकाल ली और रफुचक्कर हो गया. पर्ची भरने के बाद राजू जाने ने जैेसे ही अपनी थैली उठाई, वह खाली थी. यह देखकर उसके पैरोतले जमीन खिसक गई. राजू ने तत्काल बैंक शाखा व्यवस्थापक से संपर्क साधा. सीसीटीवी फूटेज खंगालने की कोशिश की. परंतु सीसीटीवी बंद होने की बात पता चली है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परतवाडा के थानेदार संदीप चव्हाण तत्काल अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने राजू जाने के बयान लिये. इसके बाद शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस ने आसपडोस के सीसीटीवी कैमेरे के फूटेज खंगालकर आरोपी की तलाश शुरु की है.