कृषि साहित्य चुराने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

मोर्शी /दि.21- मोर्शी थाना क्षेत्र में मोटर पंप और केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में ग्रामीण अपराध शाखा को सफलता मिली है. मध्यप्रदेश के एक ओर अचलपुर तहसील के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 लाख 15 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया गया है.
ग्रामीण अपराध शाखा ने 19 मई को अचलपुर तहसील के धामणगांव गढी निवासी दीपक अनिल कुमरे (23), राजेश रामलाल पराते (35), चिचाटी निवासी हरिदास मंगल अखंडे और मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले के मोरडोंगरी निवासी सुनील रमेश उईके (22) को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से 35 हजार रुपए मूल्य के दो मोटर पंप, 800 रुपए का तांबा तार और घटना में इस्तेमाल 80 हजार रुपए मूल्य की दुपहिया ऐसे कुल 1 लाख 15 हजार 800 रुपए का माल जब्त किया है. यह कार्रवाई एलसीबी के निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सागर हटवार, जमादार बलवंत दाभने, गजेंद्र ठाकरे, रवींद्र बावणे, भूषण पेठे, पंकज फाटे, चालक प्रज्वल राउत ने की.