हत्या के प्रयास के मामले में वांछित 4 आरोपी धरे गये
अपराध शाखा युनिट-1 ने किया गिरफ्तार
अमरावती/दि.15 – विगत 13 जनवरी की शाम 7 बजे यशोदानगर परिसर में रहने वाले अनिल भिवाजी पवार (56) के घर पर 4 लोगों ने पहुंचकर शराब व मटन की पार्टी के लिए पैसे मांगे और अनिल पवार द्वारा इंकार किये जाने पर उसके साथ गालीगलौज करते हुए उसे जान से मार देने के इरादे से चाकू मारा था. इस मामले में शिकायत के आधार पर भादंवि की धारा 307, 324, 452, 504 व 506 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश करनी शुरु की गई थी. इस मामले की जांच करते हुए अपराध शाखा युनिट-1 के दल ने नागपुरी गेट परिसर के हैदरपुरा में छिपकर बैठे 4 आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. पकडे गये आरोपियों के नाम सलमान खान उर्फ अप्पू नियामत खान (20, हनुमान नगर), साहिल उर्फ तुफान उर्फ शेख तौफिक, शेख मुश्ताख (उस्मान नगर), इरफान अली, सैय्यद अकबर अली (22, उस्मान नगर) तथा अब्दूल सत्तारी अब्दूल बशीर कुरैशी (21, हैदरपुरा) बताये गये है. पकडे जाने के बाद चारों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. पश्चात उन्हें फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा युनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, पोहेकां राजू आप्पा, फिरोज खान व सतीश देशमुख, नापोकां दिनेश नांदे व विकास गुडधे, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, निवृत्ति काकड व अमोल मनोहर तथा चालक भूषण पदमणे व किशोर खेंगरे के पथक द्वारा की गई.