अमरावतीमुख्य समाचार

हज यात्रा के लिए शहर में 4 आवेदन केंद्र

चारों केंद्रों पर नि:शुल्क आवेदन भरने की सुविधा

* खादिमान-ए-हुज्जाज समिति ने दी जानकारी
अमरावती/दि.13 – सेंट्रल हज कमिटी ऑफ इंडिया की ओर से पवित्र हज यात्रा पर जाने के इच्छूकों हेतु 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा शुरु की गई है. जिसके चलते स्थानीय खादिमान-ए-हुज्जाज समिति द्बारा अमरावती शहर में हज यात्रा पर जाने के इच्छूकों की सुविधा के लिए शहर में 4 आवेदन केंद्र बनाए गए है. जहां पर हज आवेदन पत्र में लगने वाली सभी कार्रवाई नि:शुल्क तौर पर करवाई जाएंगी. उक्ताशय की जानकारी देते हुए खादिमान-ए-हुज्जाज समिति द्बारा बताया गया है कि, इस वर्ष यानि वर्ष 2023 में हज यात्रा पर जाने के इच्छूक सभी हजरात इन चारों सुविधा केंद्रों पर पूरी तरह से नि:शुल्क तौर पर अपने आवेदन भर सकते है.
खादिमान-ए-हुज्जाज समिति द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक हाजी मोहम्मद सलीम टिंबर मर्चंट, दरगाह के पास वलगांव रोड (8275731999), हाजी मोहम्मद अनिस अहमद, टीचर्स कालोनी, शजर कोचिंग के सामने (9271458791), हाजी मो. जफर इकबाल, पेट्रोल पंप के सामने, इतवारा बाजार (9372790830) तथा हाजी मोहम्मद जाहीद, प्रिंस फर्निचर, वलगांव रोड (9421939066) इन 4 व्यक्तियों से उनके पते व मोबाइल नंबर पर नि:शुल्क आवेदन प्रक्रिया के संदर्भ में संपर्क किया जा सकता है. साथ ही अपने पासपोर्ट, कलर फोटो, आधार कार्ड, पैनकार्ड, बैंक पासबुक, कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र व ब्लड ग्रुप रिपोर्ट के ओरिजनल दस्तावेज सहित हज यात्रा के लिए आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया के समय आवेदक को अपना मोबाइल अपने साथ रखना होगा. ऐसा खादिमान-ए-हुज्जाज समिति के जिलाध्यक्ष हाजी मोहम्मद सलीम, उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद शकील, कोषाध्यक्ष हाजी हारुन सुपारीवाला, सचिव हाजी मोहम्मद अनिस अहमद, सहसचिव हाजी जफर इकबाल, सदस्य डॉ. फहीम किदवई, हाजी जाहेद खान, हाजी आसिफ बेग व हाजी इनाम उर रहीम द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button