
अमरावती/दि.17 – विगत रविवार 15 सितंबर को स्थानीय चांदनी चौक परिसर में पैसों के विवाद को लेकर हाथिपुरा व कमेला ग्राउंड परिसर में रहने वाले दो गुट आपस में भीड गये थे तथा इस झगडे में जमकर धारदार हथियारों का प्रयोग भी हुआ था. जिसके चलते दोनों गुट के कुछ लोग बुरी तरह से घायल भी हुए थे. इसके उपरान्त दोनों गुटों की ओर से दी गई परस्पर विरोधी शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दोनों गुटों में शामिल करीब 30 लोगों को जानलेवा हमले के मामले में विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया. जिसमें से आज हाथिपुरा गुट के 1 तथा कमेला ग्राउंड गुट के 3 ऐसे कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकडे गये चारों लोगों के नाम समीर शेख अफसर शेख (हाथिपुरा) तथा अ. जहीर उर्फ काल्या, साजीद अ. जहीर व जावेद अ. जहीर (तीनों कमेला ग्राउंड निवासी) बताये गये है. इन चारों आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने चारों आरोपियों को 20 सितंबर को पुलिस कस्टडी रिमांड में रखकर उनसे पूछताछ किये जाने का आदेश जारी किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हाथिपुरा परिसर में रहने वाले समीर शेख अफसर शेख तथा कमेला ग्राउंड परिसर में रहने वाले अ. जहीर अ. मजिद के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर पुराना मामला बकाया था. जिसके चलते दोनों के बीच विगत 15 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे के आसपास चांदनी चौक में झगडा हुआ. इस समय दोनों की ओर से उनके नजदीकी लोग भी इस झगडे में उतर आये और दोनों ओर से आरोप लगाया गया कि, दूसरे पक्ष में उनके उपर लोहे के रॉड से वार करने के साथ ही धारदार हथियार का प्रयोग भी किया और उनकी लातघुसों से पिटाई की. इस मामले में अब्दूल साजिद की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने समीर शेख अफसर शेख (35), फैजल शेख उर्फ मोनू अफसर शेख (24), आसिफ पंजा (25), शहजाद उर्फ आजतक, नोमान एसके व समीर शेख के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया. वहीं 28 वर्षीय महिला द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर अब्दूल जहीर उर्फ काल्या अब्दूल मजीद (63), अ. साजिद अ. जहीर (34), अ. तालीब अ. जहीद (30), अ. जावेद अ. जहीर, अ. आवेज उर्फ एमडी अ. लतीफ सहित अन्य 10 से 15 लोगों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों शिकायतों के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपियों की धर पकड करनी शुरु की.