अमरावती

अॅथलॅटिक क्लब के ४ अॅथलिट एशियन

खेलकूद प्रतियोगिता के लिए नेपाल रवाना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल, अमरावती द्वारा संचालित अॅथलॅटिक क्लब के ४ अॅथलिट एशियन खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नेपाल जा रहे है. पॅसिफिक एशियन अॅथलॅटिक चॅम्पियनशिप १५ अप्रैल से १८ अप्रैल के दौरान होगी.
राजस्थान में राष्ट्रीय पॅसिफिक स्पोर्ट स्पर्धा २६ फरवरी से २८ फरवरी को संपन्न हुई. इसमें ४ स्पर्धको ने प्रतियोगिता में अपने-अपने खेल प्रकार में महाराष्ट्र की ओर से भाग लिया.
जागृति गजानन शिंगारे ने ट्रिपल जम्प में १०.४८ मी. जम्प लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसी प्रकार वर्षा हरी कानपुरे ने हतोडा फेक राष्ट्रीय स्पर्धा में हतोडा ४६.०२ मीटर फेककर प्रथम स्थान प्राप्त किया. उसी प्रकार प्रियंका सुनील पवार ने १०० मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया. ओम हिरपुरकर ने उम्र १८ वर्ष से नीचे की स्पर्धा में भाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
ये सभी स्पर्धक संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, अॅथलॅटिक कोच डॉ.उत्तमचंद ठाकुर, प्रा.अतुल पाटिल, प्रा.सुनील पिंपले, प्राध्यापिका जया देशमुख, अनिता टी. कु:हे के मार्गदर्शन में प्रक्टीस कर रहे है. इस स्पर्धा का अभिनंदन कर अगली स्पर्धा के लिए संस्था के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, कोषाध्यक्ष डॉ.सुरेशराव देशपांडे, कार्याध्यक्ष डॉ.रमेशराव गोडबोले, उपाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत चेंडके, माधुरी ताई चेंडके ने डॉ. उत्तम ठाकुर ने शुभकामना दी.

Related Articles

Back to top button