अमरावतीमहाराष्ट्र

4 दिन स्वास्थ्य जांच शिविर, होगा रक्तदान भी

श्री जगन्नाथ रथ यात्रा को नया आयाम

* रजत शताब्दी महोत्सव में पुष्करणा फाउंडेशन की सौगात
अमरावती/दि.4– अंबानगरी की भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का रजत शताब्दी वर्ष होने से भाविक व्यापक तैयारी में जुटे हैं. उसी प्रकार पुष्करणा फाउंडेशन ने उत्सव को नया आयाम जोडते हुए विविध स्वास्थ्य जांच शिविर रखे हैं. 8,10,12 और 13 जुलाई को दोपहर 1 से 6 बजे के दौरान आचार्य निवास मालवीय चौक, जूना कॉटन मार्केट में यह शिविर होंगे. जहां भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के संग 10 दिनों तक जनकपुरी में निवास करेंगे.
पुष्करणा फाउंडेशन ने बताया कि शिविर को लेकर अधिक जानकारी हेतु एड. मनोज कल्ला एवं ललित छांगाणी से संपर्क किया जा सकता है. रविवार 14 जुलाई को रक्तदान शिविर भी आयोजित हैं. भगवान जगन्नाथ के भक्त चाहे तो अपनी भक्ति को रक्तदान कर अभिव्यक्त कर सकते हैं. एड. कल्ला ने बताया कि सोमवार 8 जुलाई को हेल्थ चेकअप कैम्प, बुधवार 10 जुलाई को डेंटल चेकअप कैम्प, शुक्रवार 12 जुलाई को फिजियो थेरेपी कैम्प और शनिवार 13 जुलाई को नेत्रजांच शिविर रखे गये है. सभी चेकअप नि:शुल्क होने से भाविकों से अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने का अनुरोध उन्होंने किया हैं.
सोमवार से विष्णु-लक्ष्मी महायज्ञ
आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रा. डॉ. महेंद्र छांगाणी ने अमरावती मंडल को बताया कि रथ यात्रा उत्सव अंतर्गत सोमवार 8 जुलाई से प्रात: 8 बजे से विष्णु- लक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन रखा गया है. जिसमें भाविक यजमान के रूप में सहभागी हो सकते हैं. अभी 9 यजमानों के नाम आए हैं. उनमें सर्वश्री पुरूषोत्तम जोशी, प्रा. महेंद्र छांगाणी, शशि व्यास, प्रमोद पुरोहित, सतीश पुरोहित, प्रा. जुगल व्यास, दिनेश व्यास, हेमंत आचार्य और पुणे के दिलीप पुरोहित का समावेश है. यज्ञाचार्य के रूप में बीकानेर से पं. अशोक छांगाणी और पं. पवन छांगानी अपने विप्रवृंद के संग पधार रहे हैं. सोमवार को यज्ञ का मंगलारंभ होगा. अगले सोमवार 15 जुलाई को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी. प्रा. छांगाणी के अनुसार विष्णु-लक्ष्मी महायज्ञ विशेष फलदायी होने से उसमें सहभागी होना अत्यंत पुण्यशाली और सौभाग्य की बात है.

Related Articles

Back to top button