अमरावती /दि.18– जिले में गत 24 घंटे में 4 लोगों की अलग-अलग घटनाओं में अकाल मृत्यु हो गई. कारागार के 1 युवा कैदी नागेश नंदलाल कुरील की भी मृत्यु हुई है. वह नागपुर का इमामवाडा का रहने वाला था. 24 साल के नागेश की लाश पीएम और जरुरी कागजी कार्रवाई कर उसकी मां लक्ष्मीबाई तथा बहन के हवाले करने की जानकारी जेल अधिकारियों ने दी. फ्रेजरपुरा पुलिस ने इस मामले में अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज किया है. पुलिस रिपोर्ट में बताया गया कि, हिस्टो पैथॉलॉजी के लिए सैम्पल लिये गये और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दूसरी घटना में 20 साल की युवती ने घर में ही फांसी लगा ली. उसका नाम आकांक्षा श्रीधर कांबले है. फ्रेजरपुरा पुलिस ने उसकी मां की शिकायत पर अकस्मात मौत का केस पंजीबद्ध किया. प्रबुद्ध मंडल गली नंबर-2 फ्रेजरपुरा में योगेश लोखंडे के घर में कांबले परिवार किराये से रहता था. आकांक्षा ने 17 जनवरी की तडके 4 से 5 बजे के दौरान ओढणी से लकडी की टेबल पर चढकर छत की पटली से फांसी लगा ली. उसे फांसी लगा देख पासपडोस के लोग अस्पताल लेकर दौडे. जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने उसे मृत करार दिया.
तीसरी घटना एमआईडीसी के हकीम आयुर्वेदिक फैक्टरी में हुआ. हकीमोद्दीन अजगर अली बगसरवाला (70) की मृत्यु हो गई. दो दिनों तक किसी को पता भी न चला. उनकी पत्नी लगातार फोन से संपर्क करने का प्रयत्न कर रही थी. फिर उन्होंने इजमोद्दीन अकबर अली सैफी को फोन लगाकर सूचना दी कि, हकीमोद्दीन का फोन नहीं लग रहा है और वे फोन उठा नहीं रहे हैं. उन्होंने एमआईडीसी स्थित घर जाकर देखा, तो कमरे की बत्ती गुल थी. दरवाजे का ताला तोडकर देखा, तो शव पडा था. तेजी से खराब हो रहा था. राजापेठ पुलिस ने पंचनामा किया.
* कृष्णा प्रांजले ट्रेन से कटा
चौथी घटना में आदर्श नगर रेल्वे ट्रैक के पास 41 वर्ष का कृष्णा हिम्मतराव प्रांजले ट्रेन से कटने से मारा गया. उनकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है. मजदूरी करने वाला कृष्णा शराब का काफी सेवन करता था.