अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा के सामान्य प्रशासन से 4 फाईल गायब?

अधिकारियों के पदोन्नति की फाईल को लेकर सभी की चुप्पी

* जायजे के दौरान उपायुक्त को फाईल गायब दिखने पर किया था दो ठेका कर्मियों को कार्यमुक्त
अमरावती /दि. 8- मनपा के सामान्य प्रशासन से 4 अधिकारियों के पदोन्नति की फाईल जायजे के दौरान गायब दिखाई देने से मनपा उपायुक्त (प्रशासन) माधुरी मडावी ने वहां कार्यरत दो ठेका कर्मियों कार्यमुक्त कर दिया. मनपा के इस विभाग से मल्टीयुटीलिटी वाहन खरीदी और 3 अधिकारियों के पदोन्नति की फाईल गायब रहने से यह मामला गरमाने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक मनपा उपायुक्त (प्रशासन) के रुप में माधुरी मडावी द्वारा पदभार संभालने के बाद उन्होंने मनपा के सभी विभागों का जायजा किया था. इस समय उन्होंने अपने पास प्राप्त हुई शिकायते और सूचना अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के लिए सामान्य प्रशासन विभाग का जायजा करते समय मल्टीयुटीलिटी वाहन की खरीदी और मनपा के अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पीठे व नरेंद्र वानखडे के नियुक्ति की फाईल मांगी थी. सूत्रों के मुताबिक यह फाईल गायब रहने से उसी समय मडावी ने यहां कार्यरत दो ठेका कर्मियों को कार्यमुक्त कर दिया था. नियम के मुताबिक मनपा के सामान्य प्रशासन में आवश्यक यह सभी फाईल मौजूद रहना अनिवार्य है. लेकिन फाईल ही गायब रहने से सामान्य प्रशासन कार्यप्रणाली पर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. चर्चा यह भी है कि, उपायुक्त ने इस फाईल के लिए संबंधित अधिकारी को अल्टीमेटम दिया है. इस कारण यह मामला गरमाने की संभावना है. इस संबंध में उपायुक्त माधुरी मडावी से संपर्क कर मामले की पुष्टि करने का प्रयास किया गया तो वे उपलब्ध नहीं हो पाई. इस कारण उनसे प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी. इसी तरह सामान्य प्रशासन के अधीक्षक नंदकिशोर पुरोहित भी उपलब्ध नहीं हो पाए.

Related Articles

Back to top button