अमरावती प्रतिनिधि/ दि.६ – एक तरफ लापता बालको की तलाश के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में मुस्कान ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वही दूसरी ओर अपहरण की घटनाओं में तेजी से बढोतरी देखी जा रही है. इसी तरह 24 घंटे के भीतर जिले से एक, दो , नहीं बल्कि चार नाबालिग का अपहरण करने की घटना उजागर हुई है. जिसके बाद संबंधित पुलिस थाने दी गई शिकायत के तहत पुलिस जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के मुुताबिक खोलापुरी पुलिस थाना क्षेत्र के शिंगणापुर निवासी 17 वर्षीय बालिका कार्यक्रम में गई हुुई थी. लेकिन देर शाम तक घर न लौटने के चलते घरवालों ने उसकी काफी तलाश की. तब पता चला कि गांव के ही शुभम बनसोड नामक युवक ने उसका अपहरण किया है. वहीं दूसरी ओर शिरजगांव पुलिस थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी 16 वर्षीय बालिका घर में मौजूद न रहने से गांववासियों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. जिसके बाद मां ने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज की. वहीं शहर के राजापेठ थाना क्षेत्र के मधुसूदन कालोनी से 17 वर्षीय बालिका के अपहरण होने की घटना उजागर हुई है. पिता द्बारा दी गई शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार को गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नवसारी स्थित त्रिमूर्ति नगर निवासी 16 वर्षीय बालिका देर रात घर से नदारत दिखाई देने के चलते उसकी तलाश शुरू की गई. परंतु शुभम बोेदिले नामक युवक ने बालिका का अपहरण करने की घटना बताई गई है. चारो ही नाबालिग के अपहरण का मामला उजागर होने के पश्चात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 367 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच पडताल शुरू की है. जबकि ऐसे अपहरण के मामलों में आखिरकार कितनी सच्चाई होती है. यह हर किसी को पता है, परंतु अपहरण के बढते मामलों को देखते हुए युपी, बिहार जैसी तस्वीर अब अमरावती जिले में भी झलकने लगी है. परंतु नाबालिग का समावेश रहने से ऐसे मामलों का टाला नहींं जा सकता.