अमरावतीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र टीम में अचलपुर की 4 युवतियों का चयन

खेलो इंडिया अस्मिता पिंच्याक सिलैट नेशनल वुमन लीग स्पर्धा

परतवाडा /दि.29– परतवाडा की 4 छात्राओं को अमरावती जिला पिंच्याक सिलैट एसोसिएशन की खेलो इंडिया स्पर्धा के लिए चयन हुआ है. यह स्पर्धा 1 से 4 र्म के दौरान नई मुंबई में संपन्न होने वाली है. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र टीम में आनंदी योगेश गायकवाड, आराध्या सागर महल्ले, आस्था रवि डाहे, त्रिशा अमोल कालबांडे नामक छात्राओं का माराष्ट्र टीम में चयन हुआ है. यह छात्राएं महाराष्ट्र का नेतृत्व राष्ट्रीय खेलो इंडिया वुमन लीग स्पर्धा में करने वाली है.
यह स्पर्धा भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा मुंबई में आयोजित की गई है. इन सफल खिलाडियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय मुख्य प्रशिक्षक मंगेश प्रभाकर गायकवाड तथा अपने माता-पिता को दिया है. इन सफल खिलाडियों का अभिनंदन महाराष्ट्र के पिंच्याक सिलैट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर येवले, योगेश गायकवाड, वेदांत डाहे, यज्ञेश लोखंडे, अनूज वाकोडे, साकीब बेग, अमोल वर्धे, सागर महाले, धनंजय लव्हाले, अर्जुन घुगे ने किया है.

Back to top button