-
मर्ग दर्ज, पुलिस कर रही तहकीकात
अमरावती/दि.२ – रोजाना विभिन्न समस्याओं को लेकर खुदकुशी की घटना उजागर होती दिखायी देती है, जबकि अधिकतर फांसी व जहर गटककर लोग मौत को गले लगाते दिखाई दिए है. ऐसे ही बीते २४ घंटों में ग्रामीण क्षेत्र के विविध परिसरों से ४ लोगों ने जहर गटककर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. विशेषतौर से उनमें तीन लोगों का समावेश बताया गया है.
जानकारी के अनुसार तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के देवकली निवासी राजकुमार उमेश भांदे (२४) ने शुक्रवार की देर रात अपने ही घर में चूहे मारने की दवा खा ली. जिसके पश्चात इर्विन अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र के तलेगांव निवासी विनोद रामकृष्ण नागपुरे (४०) ने शनिवार की सुबह घर से कुछ ही दूरी पर खेत में जाकर जहर गटक लिया. वहीं दूसरी ओर शिरखेड पुलिस थाना क्षेत्र के कोलविहिर निवासी नितिन बापूराव इंगले (३०) व नेरपिंगलाई निवासी मयूर दीपक भागवत (२५) ने शनिवार को जहर गटककर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. चारों ही घटना उजागर होने के पश्चात पुलिस ने घटनास्थल जाकर पंचनामा किया. परंतु चारों की मौत की वजह हुई यह पता न चलने से पुलिस ने इस मामले में फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है. जानकारी यह भी है कि चारों युवक खेतीबाडी समेत अन्य कामकाज किया करते थे. जिसे लेकर उन चारों की खुदकुशी को लेकर खेती संदर्भ से जोडा जा रहा है.