अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

भीषण दुर्घटना में 4 हनुमान भक्तों की मौत

शनिवार काल बनकर आया

* हिंगोली तहसील के सिरसम ग्राम की घटना
हिंगोली/ दि. 24 – वाशिम महामार्ग पर स्थित मालहिवरा शिवार में एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पैदल जा रहे चार हनुमान भक्तों को कूचल दिया. इस भीषण दुर्घटना में चारों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हिंगोली तहसील के सिरसम ग्राम के यह श्रध्दालु बताए जाते है.
जानकारी के मुताबिक सिरसम गांव के श्रध्दालु हर शनिवार को पैदल मालहिवरा के विख्यात हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए जाते है. इसमें पैदल जा रहे सिरसम गांव के श्रध्दालुओं को हिंगोली की दिशा की तरफ से आनेवाले सब्जी की खाली कैरेट लेकर जा रहे पिकअप वाहन के चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए उडा दिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि चारों हनुमान भक्तों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. मृतकों में सिरसम ग्राम निवासी सतीश शंकर थोरात (27) बालाजी बाबुराव इंगले (32), मनोज गोपालराव इंगले (39) और वैभव नंदु कामखेडे (22) है. जबकि चार अन्य घायल हो गये. घायलों में संतोष गिरी, संतोष वसु, राजकुमार घाटोलकर और जगन अडीकने का समावेश है. यह सभी सिरसम ग्राम के रहनेवाले है. घटना की जानकारी मिलते ही हिंगोली ग्रामीण पुलिस स्टेशन का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. घायलों में एक की हालत नाजूक रहने से उसे नांदेड रेफर किया गया है. इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button