
अमरावती /प्रतिनिधि दि.24 – शहर में बढतेे कोरोना संक्रमितों की संख्या के कारण शहर में कडा लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान जीवनावश्यक वस्तुएं और स्वास्थ्य सेवाओं को छुट दी गई है.मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के स्वच्छता कर्मी सरकारी कचरा गाडी लेकर शराब के नशे में सडक पर तेज रफ्तार से वाहन चलाकर मौजमस्ती कर रहे थे, लेकिन इन कर्मियों की मौजमस्ती काफी भारी पडी. तेज रफ्तार वाहन पलटने से चालक सहित 4 कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हुए है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे मनपा की कचरा गाडी नंबर एमएच 27/एए-5188 में आधा दर्जन स्वच्छता कर्मी शराब के नशे में धूत होकर डिपो से हमालपुरा की ओर तेज रफ्तार से जा रहे थे. चालक शराब के नशे में इतना धूत था कि तेज रफ्तार कचरा गाडी रेलवे स्टेशन चौक पर पलटी हो गई. इस दुर्घटना में चालक सहित करीब 4 कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गए. रेलवे स्टेशन पर बंदोबस्त ड्युटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने घायलों पर इलाज के लिए इर्विन अस्पताल में दाखिल कराया. लॉकडाउन में ड्युटी का बहाना कर मौजमस्ती के लिए घुमने वाले इन स्वच्छता कर्मियों को बेवजह घुमना भारी पडा.