अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार कालोनी में अल्पवयीन के हमले में 4 घायल

नशाखोरी के कारण विवाद होने का आरोप

* कार भी तोडी, युवतियों पर हमला
* किसी दिन बडी वारदात का पुलिस को इंतजार!
अमरावती /दि.16- अल्पवयीन युवाओं में अपराधिक वृत्ति बढ़ती ही जा रही है. यह युवा बगैर किसी अपराध बोध के गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया कल देर रात पत्रकार कालोनी में हुआ,जहां कुछ युवकों ने मसकरे परिवार पर जानलेवा हमला किया. जिसमें परिवार की बिटिया के साथ दो लोग घायल हुए. युवक इतने में ही नहीं रुके, वहीं पास खड़ी कार के शीशे भी पत्थर मारकर तोड़ दिये. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि, परिसर में युवकों में नशाखोरी बढती नजर आ रही है. किसी दिन बडी घटना होने की आशंका है. पुलिस भी लगता है कि, बडी वारदात का इंतजार कर रही है. लोगों ने घटना के आरोपियों पर तत्काल और कडी कार्रवाई की मांग रखी.
जानकारी के अनुसार कल रात 8 बजे के करीब पत्रकार कालोनी में बने ग्रीन जिम के पास एक युवक तथा दो युवतियां बैठी थी. कुछ देर में एक अल्पवयीन युवक और युवती वहां पहुंचे तथा अंधेरे का फायदा उठाकर अश्लील हरकत एवं वार्तालाप करने लगे.ऐसे में पास में ही रहने वाले युवक ने उन्हें भगाया. आसपास की महिलाएं भोजन के बाद रात में टहलने के लिए निकली थी. इन अल्पवयीन को टोकने पर यह युवक भड़क उठे.वहां बैठी युवतियां स्कूल ड्रेस में थी. रात 9 बजे के करीब यह अल्पवयीन अंधेरे में बैठे होने से लोगों द्वारा हड़कने पर उसमें से एक अल्पवयीन आग बबूला हो गया तथा वहां से भागकर वह लोहार लाइन पहुंचा.
जहां से कुछ लोगों को लेकर लाठियों के साथ उसने फिर से हमला कर दिया. अनंता मसकरे तथा हेमंत मसकरे, वसंता मसकरे एवं उनकी बिटियां पलक तथा अभिजीत सवालाखे को चोट आयी.हालात यह थे कि उनके साथ उस क्षेत्र में रहने वाले नागरिक तथा महिलाएं भी वहां पहुंची. ग्रुप के साथ किए गए इस हमले से पूरी कॉलनी में भय का वातावरण बन गया था. ऐसे में पुलिस को भी खबर देने का प्रयास किया गया. लेकिन पुलिस स्टेशन का नंबर नहीं लगा. आखिरकार कुछ युवकों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा देर रात अपराध दर्ज किया.
गौरतलब रहे कि लोहार लाइन में इन दिनों कुछ युवकों द्वारा नशिली वस्तुएं तथा शराब का सेवन करने और बेचने की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसे में बगैर किसी डर के यह युवक अपराधिक प्रवृत्ति की ओर बढ़ रहे है. देर रात तक खुले मैदान में हंगामा करना उनकी आदत बन गई है. वहीं पुलिस बार-बार शिकायत देने की बात करती है. ऐसे में कई बार नागरिक झंझट से बचने के लिए शिकायत नहीं करते. कल की घटना से पत्रकार कालनी तथा म्हाडा में रहने वाले नागरिकों में भय का वातावरण है. कई लोग देर रात तक गाड़गे नगर पुलिस स्टेशन में पहुंचे थे.

* नियमित गश्त की मांग
क्षेत्र के लोगों की शिकायत है कि, पत्रकार कॉलनी में विद्याभारती विद्यालय है. वहीं अन्य महाविद्यालय के लिए भी छात्राएं जाती है. ऐसे में बड़ी संख्या में रोमियो बनने की चाहत में युवक इस मार्ग पर आकर खड़े हो जाते हैं. या बंद घर के सामने गाड़ी खड़ी कर आते-जाती युवतियों को छेड़ते हैं. कल रात 9 बजे तक ऐसे ही कुछ छात्राओं के बैठने से ही यह घटना हुई. ऐसे में पुलिस को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही यहां पर नियमित गश्त लगानी होगी.

Back to top button