अमरावतीमुख्य समाचार

4 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त

ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/ दि.30 – ग्रामीण एलसीबी व अचलपुर पुलिस की टीम ने सोमवार की रात छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला के घर से 4 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल जिले में अवैध शराब, वरलीमटका, जुआ, गांजा बिक्री आदि अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए है. इसी कडी में ग्रामीण एलसीबी के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एलसीबी की टीम सोमवार की रात अचलपुर थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय अचलपुर शहर के पिरबावनपुरा मोहल्ले में हरने वाली महिला के घर से 4 किलो 300 ग्राम का गांजा जब्त किया गया. जिसका मूल्य 43 हजार रुपये आंका गया है. इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. इस कार्रवाई में पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अचलपुर पोपटराव अब्दागीरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक स्थानीक अपराध शाखा के तपन कोल्हे, पुलिस निरीक्षक पुलिस स्टेशन अचलपुर माधवराव गरुड के नेतृत्व में स्थानीय अपराधशाखा के उपनिरीक्षक मंगेश भोयर, मुलचंद भांबुरकर, अमित वानखडे, युवराज मनमोटे, मंगेश लकडे, निलेश डांगोरे, स्वप्नील तंवर, चालक नितेश तेलगोटे, पुलिस स्टेशन अचलपुर के सहायक पुलिस निरीक्षक रविंद्र बारड, पुरुषोत्तम बावनेर, श्रीकृष्ण असवार, शेख मुज्जफर, महिला कर्मचारी वैशाल कल्हाणे ने की.

 

Related Articles

Back to top button