अमरावती/दि.३- अमरावती-नागपुर हाईवे पर कोंढाली के निकट सडक पर मौजूद गढ्ढे से बचने का प्रयास करने के चक्कर में एक कार रोड डिवाईडर से जा भिडी और पलटी खाकर सर्विस रोड पर खडे रहकर बस की प्रतीक्षा कर रहे पांच लोगों से जाकर टकरा गयी. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों में से 4 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें 2 सगे भाई-बहन का भी समावेश है. यह हादसा हाईवे पर स्थित सातनवरी गांव के पास दोपहर करीब 2.15 बजे के आसपास घटित हुआ है. पता चला है कि, इस कार में अमरावती शहर के रहनेवाले चार डॉक्टर सवार थे, जो एक निजी मेडिकल शिक्षा संस्था से संबंधित बताये जाते है. ये चारों डॉक्टर अमरावती से नागपुर की ओर जा रहे थे और कार की रफ्तार भी अच्छी-खासी थी. तभी सातनवरी गांव के पास सडक पर मौजूद गढ्ढे से कार को बचाने के चक्कर में वाहन चालक द्वारा कट मारा गया. किंतु इसके तुरंत बाद कार अनियंत्रित हो गई और रोड डिवाईडर से भिडने के साथ ही सडक किनारे खडे पांच लोगों से जाकर टकरा गई. जिसकी वजह से पांचों लोग बुरी तरह घायल हुए. घायलों को अस्पताल ले जाते समय चार लोगों ने रास्ते में ही दम तोड दिया. मृतकों में एक 55 वर्षीय व्यक्ति सहित तीन छोटे बच्चों का समावेश है. जिसमें दो बच्चे सगे भाई-बहन थे. कोंढाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.