अमरावतीमहाराष्ट्र

अलग-अलग घटनाओं में 4 की मौत

अमरावती/दि.5– आयुक्तालय क्षेत्र में अकाल मौतों का सिलसिला जारी है. आज भी 4 लोगों की विभिन्न घटनाओं में अकाल मौत हो गई. बडनेरा थानांतर्गत दुर्गापुर अप रेल्वे लाइन 649 प्वॉईंट पर अज्ञात युवक ट्रेन से कट गया. उसकी उम्र 40 वर्ष बतायी गई है. पुलिस युवक की पहचान का प्रयत्न कर रही है.
बडनेरा थानांतर्गत बारीपुरा जुनी बस्ती में 76 वर्ष के वसंतराव नारायण पकडे ने घर की छत की बल्ली से फांसी लगा ली. अन्य घटना राजापेठ थाना क्षेत्र के जुना भट्टी में हुई. जहां सीमेंट की टाकी गिरने से पुरुषोत्तम रामराव सूर्यवंशी की जान चली गई. साबनपुरा में नसीब अहमद निसार अहमद अपने घर के मजले से सिमेंट रोड पर गिरा. उसे इर्विन अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी जान चली गई. पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है.

Back to top button