अमरावती

महानगरपालिका क्षेत्र में 4 लाख 59 हजार 300 नागरिकों का टीकाकरण पूर्ण

जिले में 17 लाख 83 हजार नागरिकों का टीकाकरण

अमरावती/प्रतिनिधि दि.३० – अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र में अब तक 4 लाख 59 हजार 300 नागरिकों का टीकाकरण हुआ है. इनमें से 2 लाख 77 हजार 675 नागरिकों ने पहला एवं 1 लाख 81 हजार 615 नागरिकों ने दूसरा डोस लिया है. पहला डोस लेने वाले 55 प्रतिशत व दूसरा डोस लेने वालों की संख्या 36 प्रतिशत है. जिले में अब तक कुल 17 लाख 83 हजार नागरिकों का टीकाकरण पूरा हुआ है.
मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 62 प्रतिशत टीकाकरण (पहला डोस) 45 से 59 आयु उम्र के नागरिकों का होने के साथ ही कुल संख्या 75 हजार 861 है. इसी आयु उम्र के 45 प्रतिशत नागरिकों ने यानि 55 हजार 87 लोगों ने बुस्टर डोस पूर्ण किया है. 18 से 44 आयु उम्र के 1 लाख 22 हजार 013 नागरिकों ने पहला डोस लेने के साथ ही इसी आयु उम्र के 63 हजार 867 नागरिकों का बुस्टर डोस पूरा हुआ है.
60 वर्ष से अधिक दो डोस लेने वालों की संख्या 49 हजार 752 होकर पहला डोस लेने वाले 57 हजार 675 है. अति बीमार 38 मरीजों ने पहला व सिर्फ 3 मरीजों ने बुस्टर डोस लिया है. 7 हजार 778 स्वास्थ्य सेवकों ने पहला, 5 हजार 55 स्वास्वकों ने दूसरा डोस लिया है. 14 हजार 296 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहला तो 7 हजार 855 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने बुस्टर डोस लिया है.

Related Articles

Back to top button