अमरावती

युवकों के टीकाकरण के लिए चाहिए 4 लाख डोज

मंगलवार को 24 घंटे में 25 हजार टीके लगाए

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – 1 मई से राज्य सरकार द्बारा 18 से 45 वर्ष के आयुगट वालों को वैक्सीन दिए जाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए 4 लाख डोज की आवश्यकता होगी. कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से भी अधिक जानलेवा सिद्ध हो रही है. जिसकी वजह से मरने की दहशत लोगों में व्याप्त है और कोरोना से बचने हेतु लोग की भीड टीकाकरण केंद्रों पर उमड रही है.
शहर हो या ग्रामीण परिसर सभी जगहों पर टीकाकरण केंद्रों पर लोग बडी संख्या में उमड रहे है. जिला वैक्सीन भंडार से वैक्सीन उपलब्ध करवायी जा रही है. सोमवार को 25 हजार डोज उपलब्ध करवाए गए थे जिसमें मंगलवार तक 24 घंटों में 25 हजार नागरिकों का टीकाकरण किया गया. वैक्सीन की तुलना में वैक्सीन लेने वालों की संख्या बहुत ज्यादा थी अब 1 मई से 18 वर्ष की आयु वाले युवकों का टीकाकरण किया जाएगा जिसमें 4 लाख वैक्सीन की आवश्यकता होगी.

Related Articles

Back to top button