अमरावतीमहाराष्ट्र

नांदगांव में 4 लाख रुपए की घरफोडी

अमरावती/दि.23 – नांदगांव पेठ के शासकीय क्वॉर्टर स्थित एक अंगणवाडी सेविका के घर अज्ञात तत्व ने दरवाजे का ताला तोडकर भीतर प्रवेश कर घर में से साढे तीन लाख रुपए के सोने के आभूषण उडा लिए. इसके अलावा 50 हजार रुपए नकद भी चुरा लिए. यह घटना 20 अक्तूबर की रात उजागर हुई. श्रमिक जानराव मानकर की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button