अमरावती

कीमती गहनों समेत 4 लाख की चोरी

बडनेरा के अलंकार पार्क की घटना

अमरावती/ दि.11– बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अलंकार पार्क परिसर में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए 22 तोले चांदी समेत 4 लाख रुपए के गहने चुरा लिये. यह घटना सोमवार की देर रात उजागर हुई है.
बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अलंकार पार्क निवासी देवेंद्र देविदास जाबुरकर यह किसी काम से बाहरगांव गए थे. सोमवार की रात 12 बजे वे वापस लौटे. तब उनके घर के दरवाजे का तालाकुंडी टूटा हुआ दिखाई दिया. उन्होेंने घर में जाकर देखा तब उन्हें घर का सामान अस्तव्यस्त पडा हुआ दिखाई दिया. अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे 22 तोले चांदी, 45 ग्राम सोने के गहने के अलावा 2 लाख रुपए नगद, ऐसे कुल 4 लाख रुपए का माल चुराकर भाग गए. इस घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की सहायता से चोरों के हाथों के निशान एकत्रित किये. देवेंद्र जाबुरकर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है. पुलिस परिसर के सीसीटीवी फूटेज खंगालकर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Back to top button