ब्राह्मणवाडा थडी में ४ लाख का सागवान जप्त, सागवान तस्करों की सरगर्मी से तलाश
इससे पहले अपराध शाखा पुलिस पर इसी गांव में हुआ था हमला
प्रतिनिधि/ दि.१७
अमरावती– गुप्त सूचना के आधार पर ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से छापामारकर करीब ४ लाख का सागवान बरामद कर लिया. यह कार्रवाई बुधवार की देर रात की गई. परंतु आरोपी फरार होने में सफल रहे. उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है. बता दें कि कुछ माह पूर्व अपराध शाखा पुलिस की टीम ने भी इसी गांव में छापा मारा था, उस समय पुलिस के वाहनों पर पत्थराव कर हमला भी किया गया था. जिले का ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस थाना क्षेत्र मध्यप्रदेश के किनारे बसा है. इस क्षेत्र में अवैध तरीके से कटाई कर सागवान की तस्करी शुरु रहती है. कच्चे सागवान से फर्निचर तैयार कर उसकी बाजार में बिक्री की जाती है. इसकी गुप्त सूचना वन विभाग को मिली तब वन विभाग ने ब्राह्मणवाडा थडी पुलिस को इसकी सूचना दी. बुधवार की देर रात पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रुप से छापा मारकर करीब ४ लाख का सागवान बरामद किया था. मगर आरोपी फरार होने में सफल रहे. दोनों विभाग दोनों विभाग को आरोपियों की जानकारी नहीं मिली. इस वजह से यह मामला गवाने का प्रयास किया जा रहा, ऐसा संदेह व्यक्त किया जा रहा है. इससे पहले भी स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने इसी गांव में छापामार कार्रवाई की थी. मगर सागवान तस्करों ने उनके वाहन पर पत्थराव करते हुए पुलिस पर हमला बोल दिया था. यह सभी सागवान मध्यप्रदेश का है. इससे पहले भी मध्यप्रदेश से ही सागवान की तस्करी करते समय एक की मौत हो गई थी. टीम ने बडे पैमाने पर सागवान बरामद किया है. इस तस्करी में कितने आरोपी शामिल है, इसकी खोज करना बहुत जरुरी है. बरामद किए गए सागवान से १० से १५ लाख रुपए कीमत का फर्निचर तैयार हो सकता है. फिलहाल फरार हुए सागवान तस्करों की तलाश की जा रही है, ऐसी जानकारी थानेदार परदेशी ने दी.