अमरावती

कर्ज निकालकर देने के बहाने चेक के जरिए हडपे 4 लाख

लोणी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.11 – कर्ज निकालकर देने का बहाना करते हुए एक व्यक्ति के 4 लाख रुपए चेक के जरिए हडपे जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में लोणी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
मिली जानकारी के अनुसार हिवरा बु में रहनेवाले शंकर पवार ने लोणी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि उनको बिच्छूटेकडी राहुलनगर निवासी प्रवीण सरोदे व कैम्प परिसर निवासी धर्मवीर तंतरपाले ने कर्ज निकालकर देने की जानकारी दी थी. इसके लिए उनके पास से चेक लेकर बैंक में जमा कर दिया. लेकिन कर्ज नहीं दिया. दोनों ने चेक के जरिए शंकर पवार के चार लाख रुपए हडप लिए. इस मामले में प्रवीण सरोदे व धर्मवीर तंतरपाले के खिलाफ धारा 406, 417,420 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button