अमरावती

रकम दोगुना करने का झांसा देकर 4 लाख से ठगा

शिक्षक बैंक के क्लर्क के खिलाफ गाडगे नगर थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.1 – 3 वर्षों में रकम डबल होने की योजना के बहाने नांदगांव पेठ के एक चरवाहे को 4 लाख रुपए से ठग लिया गया. दि अमरावती जिला परिषद के शिक्षक बैंक के क्लर्क शशिकांत उर्फ बंटी विनायकराव महल्ले (राजपुतपुरा, नांदगांव पेठ) के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने चारसौबीसी का मामला दर्ज किया है. नांदगांव पेठ के मालीपुरा निवासी अरुण लक्ष्मणराव जगताप की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है.
शिकायत के मुताबिक अरुण जगताप नांदगांव पेठ में मवेशियां चराने का काम करता है. इसके लिए वह किसानों से साप्ताहिक दिहाड़ी लेता है. इसी के भरोसे अरुण अपना और अपने परिवार का लालन- पोषण करता है. पेट काटकर उसने जैसे-तैसे 2 लाख रुपए की रकम जमा की थी. संपर्क में आये शिक्षक बैंक के क्लर्क शशिकांत महल्ले ने घर में रकम रखने की बजाय बैंक में रखी, तो अगले 3 वर्षों में डबल हो जाएगी. ऐसा झांसा दिया था. गांव का ही परिचित होने से अरुण जगताप झांसे में आ गया. 3 फरवरी 2020 को उसने 2 लाख रुपए शशिकांत महल्ले को दिये. विश्वास जीतने के लिए महल्ले ने हस्ताक्षर का धनादेश भी अरुण जगताप को दिया. 3 वर्ष बीत जाने के बाद 3 फरवरी 2023 को अरुण जगताप शिक्षक बैंक में गये, तब शशिकांत महल्ले ने अनेकों को ठगे जाने का तथ्य उनके सामने आ गया. जिसके बाद अरुण जगताप ने शशिकांत महल्ले से संपर्क किया, लेकिन आखिरकार जगताप ने गाडगे नगर थाने में रिपोर्ट दी. शशिकांत महल्ले फरार है. नांदगांव पेठ समेत अमरावती शहर व ग्रामीण के अनेक लोगों को लाखों-करोड़ों रुपयों से ठगे जाने के और भी मामले सामने आने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button