अमरावती

दिघी महल्ले खेत परिसर में 4 तेंदुए!

वन विभाग ने लगाए ट्रेप कैमेरे

गांव के लोगों में दहशत निर्माण
धामणगांव रेलवे-/ दि.22 धामणगांव रेलवे तहसील के ग्राम दिघी महल्ले के पास एक गन्ने के खेत में एक नहीं दो नहीं बल्कि चार तेंदुए दिखाई देने से गांव परिसर में दहशत निर्माण हुई है. सचिन महल्ले के गन्ने के खेत में तेंदुआ दिखाई देने से किसान और मजदूर खेतों में जाने से कतराने लगे है. वन विभाग ने कल मंगलवार को उस परिसर में ट्रेप कैमेरे लगाए है.
जानकारी के अनुसार दिघी महल्ले के खेत में सोमवार को चार तेंदुए जैसे प्राणी दिखाई दिये. इस समय खेतों में खरीफ सिजन की फसल होने के कारण खेतों में काम शुरु है. ऐसे में तेंदुए के डर के मारे सभी काम ठप्प पडे है. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई. तेंदुआ खुंखार आदमखोर पशु रहने के कारण कभी भी हमला कर सकता है. कुछ किसान अपनी जान हथेली पर लेकर खेत में जाते है. वन विभाग को इसकी खबर मिलते ही चांदूर रेलवे के वनपाल, किशोर धोत्रे मौके पर पहुंचे. वनरक्षक रमेश किरपाने, शरद खेकाडे, उपसरपंच समीर महल्ले, शरद देवगिरकर, सचिन खंडारे, रोशन महल्ले, मनोज मेश्राम, आशिष पचारे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button