अमरावतीमुख्य समाचार

दो देशी पिस्तौल के साथ 4 जिंदा कारतूस बरामद

दो आरोपी गिरफ्तार, अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

* मोटर साइकिल, मोबाइल समेत 1.37 लाख का माल पकडा
अमरावती/दि.21 – परतवाडा के साप्ताहिक बाजार के होटल सूर्यकमल के पीछे मैदान में शेरा ठाकुर और दीपक यादव घातक हथियारों के साथ खडे है, ऐसी गुप्त जानकारी मिलते ही अमरावती ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के दल ने छापा मारकर दोनों आरोपियों को धरदबोचा. शेरा ठाकुर के पास कमर में एक सिल्वर रंग की देशी पिस्तौल और पेंट के जेब में 2 जिंदा कारतूस, इसी तरह दीपक यादव की कमर में एक देशी पिस्टल उसमें मैग्जिन और 2 जिंदा कारतूस लोड किए हुए अवस्था मेें बरामद हुई. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटर साइकिल, मोबाइल, हथियार ऐसे कुल 1 लाख 37 हजार रुपए का माल बरामद किया है. ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
शुभम उर्फ शेराभाई कुंजीलाल सेंगर-ठाकुर (28, पेंशनपुरा, परतवाडा) व दीपक उर्फ दीप्याभाई राममनोहर यादव (37, देवी नगर, लोहारा, यवतमाल) यह दोनों गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि, परतवाडा के साप्ताहिक बाजार होटल सूर्यकमल के पीछे खुले मैदान में शेराभाई ठाकुर काले रंग का शर्ट पहनकर काली लाल रंग की पल्सर मोटर साइकिल पर देशी पिस्तौल लेकर बैठा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, बताए गए वर्ण के अनुसार दो व्यक्ति काले रंग का शर्ट पहनकर काले लाल रंग की मोटर साइकिल पर संदेहास्पद तरीके से दिखाई दिए. पुलिस ने बडी चालाकी से जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को धरदबोचा. आरोपियों के पास से 2 देशी रिवाल्वर, 4 जिंदा कारतूस, एक पल्सर मोटर साइकिल, एक स्मार्ट फोन ऐसे 1 लाख 37 हजार रुपए का माल बरामद किया. दोनों आरोपी कुख्यात अपराधी है. इससे पहले भी उनके खिलाफ गंभीर स्वरुप के अपराध विभिन्न जिलों में दर्ज है. आरोपियों के खिलाफ 3/25 आर्म एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अप्पर पुलिस अधीक्षक शशीकांत सातव के आदेश पर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के दल ने की.

Related Articles

Back to top button