अमरावती/दि.19 – आम चुनाव की घोषणा से पहले पुलिस महकमा एक्शन मोड पर आ गया है. जुआ और शराब के अवैध अड्डों पर दबिश के साथ गुंडे बदमाशों की धर पकड तेज की गई है. इसी कडी में गाडगे नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न भागों से पुलिस ने जिला बदर कार्रवाई हो चुके, ऐसे 4 बदमाशों को दबोचा है. उन पर प्रतिबंधक कानून की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि, सीपी रेड्डी ने पिछले सप्ताह मिटींग लेकर थानेदारों को गुंडे बदमाशों पर निगाह रखने और कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं.
गाडगे नगर पुलिस ने विलास नगर संविधान चौक से 14 अगस्त 2023 को तडीपार आरोपी दशरथ दादाराव काले को पकडा. यह कार्रवाई हेकां आस्तिक देशमुख ने की. उसी प्रकार महेंद्र कालोनी में 30 अक्तूबर 2023 को तडीपार निखिल राजू गायकवाड को क्वॉस्टेबल सचिन बोरकर ने 18 फरवरी की सुबह 11.30 बजे दबोचा. जयसियाराम नगर में हेकां देवकर ने आरोपी सागर संतोष काकणे को पकडा. उस पर भी गत 30 अक्तूबर को तडीपारी का आदेश जारी हुआ था. तडीपारी झेल रहे चौथे आरोपी योगेश गजानन गरुड को हेकां देवकर ने रविवार दोपहर 2 बजे सिंधी चौक में खंडेलवाल वाइन शॉपी के पास पकडा. गरुड को 3 मार्च 2022 को तडीपार किया गया था. उसकी जेब से लकडी की मूठ का चाकू, 12 इंच का लोहे का पत्ता और अन्य हथियार मिले.