अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कोरोना के 4 और स्वाईन फ्लू के 3 और मरीज मिले

कोरोना मरीजो की संख्या हुई 10, स्वाईन फ्लू के 4 मरीज

* सभी कोरोना मरीज मनपा क्षेत्र के
* अब हर दिन की जा रही है संदिग्धो के नमूनो की जांच
अमरावती/दि. 5 – कोरोना के मरीज अब दिनोंदिन फिर से बढते जा रहे है. गुरुवार को 6 कोरोना के और एक स्वाईन फ्लू का मरीज पाए जाने के बाद शुक्रवार को प्राप्त हुए 14 संदिग्धो मरीजो की जांच करने पर 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि शनिवार को इर्विन से भेजे गए 20 नमूनो में से 3 मरीज स्वाईन फ्लू के मिले है. इन मरीजो पर जिला अस्पताल उपचार जारी है. कोरोना और स्वाईन फ्लू के मरीजो की संख्या बढती देख अब आज से संदिग्ध मरीजो के नमूनो की हर दिन जांच की जानेवाली है.
गत गुरुवार को मनपा क्षेत्र के कोरोना के 6 मरीज और स्वाईन फ्लू का एक मरीज पाए जाने से स्वास्थ यंत्रणा में खलबली मच गई थी. पहले 140 संदिग्ध मरीजो के नमूने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ में जांच के लिए आने पर यह पता चला. तत्पश्चात शुक्रवार की शाम 94 और नमूने जांच के लिए जिला अस्पताल से विद्यापीठ की प्रयोगशाला भेजे गए. इसमें 4 नमूने कोरोना के पॉजिटिव पाए गए. इस तरह कोरोना के मरीजो की संख्या 10 हो गई. पश्चात शनिवार को फिर जिला अस्पताल से 20 संदिग्ध नमूने भेजे गए. इनमें 3 मरीज स्वाईन फ्लू के पाए गए है. रविवार अवकाश का दिन रहने से प्रयोगशाला में नमूने जांच के लिए नहीं भेजे गए थे. लेकिन अब स्वास्थ यंत्रणा ने मनपा क्षेत्र में कोरोना और स्वाईन फ्लू के बढते मरीजो की संख्या को देखते हुए हर दिन संदिग्धो के नमूनो की जांच करने का निर्णय लिया है. यह सभी मरीज पुरुष बताए गए है. लेकिन स्वास्थ विभाग ने बढते कोरोना मरीजो की संख्या के कारण भयभीत न होने की जानकारी दी है. केवल भीडभाडवाले इलाके में बेवजह नागरिकों को न जाने की सलाह दी है.

Related Articles

Back to top button