अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले की 4 नगर परिषदों को मिली 5.31 करोड की निधि

घनकचरा व्यवस्थापन प्रकल्प हेतु निधि को प्रशासकीय मान्यता

* जिले की धामणगांव, शेंदूरजनाघाट, मोर्शी व अंजनगांव सुर्जी नप का समावेश
अमरावती/दि.17- घनकचरा व्यवस्थापन योजनांतर्गत राज्य की 92 नगर परिषदों व नगरपंचायतों द्वारा भेजे गये विस्तुत प्रकल्प रिपोर्ट यानि डीपीआर को नगर विकास विभाग ने प्रशासकीय मान्यता दी है और अब जल्द ही इन प्रकल्पों की निविदा प्रक्रिया भी पूरी होगी. जिसके तहत 3चरणों में निधि प्रदान की जाएगी और पहले चरण की निधि नगरविकास विभाग द्वारा भेजी जा चुकी है. राज्य की इन 92 नगर परिषदों व नगरपंचायतों धामणगांव रेल्वे, शेंदूरजनाघाट, मोर्शी व अंजनगांव सुर्जी की नगरपालिकाओं का भी समावेश है. इन चारों नगर परिषदों को 5 करोड 31 लाख 4 हजार 506 रुपयों की निधि पहले चरण के तहत प्राप्त हुई है.
बता दें कि, केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान (नागरी) 2.0 की तर्ज पर राज्य में स्वच्छ महाराष्ट्र अभियान (नागरी) की शुरुआत जुलाई 2022 में की गई. इस अभियान के अंतर्गत राज्य के सभी शहरों को कचरा मुक्त करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अंतर्गत शहरों में सभी तरह के घनकचरे का शास्त्रीय तरीके से व्यवस्थापन करना और शाश्वत स्वच्छता बनाये रखना मुख्य उद्देश्य है. जुलाई 2024 में हुई 12 वीं बैठक में राज्य की 92 नगर परिषदों व नगर पंचायतों के विस्तुत प्रकल्प रिपोटों को मान्यता दी गई. जिसके बाद इन प्रकल्पों को मंजूरी मिली. इस संदर्भ में क्षेत्रिय प्रशासन द्वारा निविदा प्रक्रिया चलाई जानी है. यह प्रकल्प नगर पंचायत व नगर परिषद निहाय अलग-अलग है. इन प्रकल्पों में गिले व सूखे कचरे के वर्गिकरण के अलग-अलग प्रकल्प चलाये जाएंगे.
इस हेतु केंद्र सरकार द्वारा निधि दी जाएगी और यह निधि तीन चरणों में नगर परिषदों व नगर पंचायतों को मिलेगी. पहले चरण के तहत 40 फीसद, दूसरे चरण के तहत 40 फीसद तथा तीसरे चरण के तहत 20 फीसद निधि प्रदान की जाएगी. साथ ही पहले चरण की निधि सभी 92 नगर पालिकाओं को दी जा चुकी है. पहले चरण के तहत 75 फीसद काम पूर्ण हो जाने के बाद उपयोगिता प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर दूसरे चरण की निधि उपलब्ध कराई जाएगी. जिसके तहत पहले चरण में धामणगांव रेल्वे नगर परिषद को 87 लाख 65 हजार 661 रुपए, शेंदूरजनाघाट नगर परिषद को 90 लाख 32 हजार 474 रुपए, मोर्शी नगर परिषद को 1 करोड 26 लाख 51 हजार 557 रुपए तथा अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद को 2 करोड 26 लाख 56 हजार 414 रुपए की निधि प्राप्त हुई है.

Related Articles

Back to top button